



Delhi CM Rekha Gupta-CRPF सम्हालेगी दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था ,मिली Z श्रेणी सुरक्षा
Delhi CM Rekha Gupta-दिल्ली पुलिस उनके आवास के बाहरी घेरे की निगरानी करेगी।
Delhi CM Rekha Gupta:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद अब उनकी सुरक्षा में और अधिक बढ़ोत्तरी की गयी है। अब उनकी सुरक्षा का जिम्मा CRPF को सौंप दी गयी है। उन्हें Z-श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई है.मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने ऊपर हुए हमले पर कहा है कि यह हमला ‘एक सोची-समझी साजिश’ और उन्हें ‘मारने का प्रयास’ बताया है।
दिल्ली सीएम की पुलिस से सीआरपीएफ को सुरक्षा हस्तांतरण की प्रक्रिया बुधवार को ही शुरू हो गई थी। अब Z-श्रेणी की सुरक्षा के तहत CRPF मुख्यमंत्री की सुरक्षा संभालेगी, जबकि दिल्ली पुलिस उनके आवास के बाहरी घेरे की निगरानी करेगी। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह व्यवस्था रेखा गुप्ता को चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। सीआरपीएफ देश के कई प्रमुख नेताओं को सुरक्षा प्रदान करती है, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गांधी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं, जो Z या Z-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत हैं।
क्या हुआ था CM रेखा गुप्ता के साथ?
बुधवार की सुबह दिल्ली CM रेखा गुप्ता सिविल लाइंस में अपने कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कर रही थी। इसी दौरान उन पर हमला हो गया। पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई साकरिया (41) को गिरफ्तार कर लिया है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। उसे हत्या के प्रयास और एक सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अपने एक रिश्तेदार को जेल से रिहा कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था, जो तिहाड़ जेल में बंद है। आरोपी की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि वह मानसिक रूप से बीमार है और उसने पहले भी अपने परिवार के सदस्यों पर हमला किया है।
‘यह एक कायरतापूर्ण हमले का प्रयास था’: दिल्ली CM
हमले के कुछ घंटों बाद, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस हमले को दिल्ली के लोगों की सेवा करने के BJP-नेतृत्व वाली सरकार के प्रयासों पर एक ‘कायरतापूर्ण हमला’ बताया। उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मुझ पर हुआ हमला सिर्फ मुझ पर हमला नहीं था, बल्कि दिल्ली की सेवा करने और लोगों के कल्याण के लिए काम करने के हमारे संकल्प पर एक कायरतापूर्ण प्रयास था।’ उन्होंने कहा कि ऐसे हमले उनके जज़्बे को तोड़ नहीं सकते।