



डेविड मिलर का आईसीसी पर फूटा गुस्सा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को बताया ‘अजीबोगरीब’
दुबई जाने-आने से थकान, दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद मिलर ने निकाली भड़ास
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने जमकर भड़ास निकाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाने के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन पर सवाल खड़े किए।
मिलर ने खासतौर पर सेमीफाइनल से पहले दुबई जाने और फिर वापस लाहौर लौटने की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आदर्श स्थिति नहीं थी और इससे खिलाड़ियों की ऊर्जा पर असर पड़ा।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल से पहले दुबई उड़ान भरनी पड़ी, जबकि भारत और न्यूजीलैंड का आखिरी ग्रुप मैच बाकी था। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले सेमीफाइनल में भिड़ने से साउथ अफ्रीका को फिर से पाकिस्तान लौटना पड़ा।
मिलर ने कहा, “यह सिर्फ एक घंटे और 40 मिनट की फ्लाइट थी, लेकिन हमें यह करना पड़ा। सुबह का समय था, मैच के बाद यात्रा करनी पड़ी। फिर हम दुबई शाम 4 बजे पहुंचे और अगली सुबह 7:30 बजे वापस लौटे। यह आदर्श स्थिति नहीं थी।”
इतना ही नहीं, मिलर ने फाइनल को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी और कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं न्यूजीलैंड का समर्थन करूंगा।” अब देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम ट्रॉफी अपने नाम करती है।