



Covid 19 virus origin: यह आशंका चीन पर उंगली भी उठाती है
Covid 19 virus origin:वाशिंगटन,(एजेन्सी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख अब बदला बदला सा नजर आने लगा है। शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद ही उन्होंने कई ऐसे निर्णय ले लिए है जो अन्य देशो के हित में कतई अच्छे नहीं है। अब अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस की उत्पत्ति संभवतः एक लैब से हुई है।सीआईए के एक आकलन के अनुसार, यह आशंका चीन पर उंगली भी उठाती है, हालांकि खुफिया एजेंसी को अपने निष्कर्षों पर पूर्ण विश्वास नहीं है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए चुने गए जॉन रैटक्लिफ के आदेश पर इस रिपोर्ट को शनिवार को सार्वजनिक किया गया।
सीआईए का सूक्ष्म निष्कर्षों के आधार पर मानना है कि साक्ष्यों की समग्रता से यह पता चलता है कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस की उत्पत्ति प्राकृतिक उत्पत्ति की तुलना में प्रयोगशाला में होने की अधिक आशंका है।
सीआईए के प्रमुख रैटक्लिफ ने फॉक्स न्यूज को बताया, ‘‘मुझे अपने पहले दिन ही बाइडन प्रशासन में वास्तव में हुए एक आकलन को सार्वजनिक करने का अवसर मिला। इसलिए इस पर राजनीतिक होने का आरोप नहीं लगाया जा सकता।”
उन्होंने कहा कि सीआईए ने यह आकलन किया है कि दुनिया भर में इतनी तबाही मचाने वाली इस महामारी का सबसे संभावित कारण वुहान में एक प्रयोगशाला से संबंधित घटना थी। ‘‘और इसलिए हम आगे भी इसकी जांच जारी रखेंगे।”