



फिल्म ‘जाट’ पर विवाद! सनी देओल, रणदीप हुड्डा और मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज
ईसा मसीह के क्रूस दृश्य पर बवाल, जालंधर पुलिस ने दर्ज की FIR, ईसाई समुदाय ने जताया कड़ा विरोध
बॉलीवुड की नई रिलीज़ फिल्म ‘जाट’ विवादों के घेरे में आ गई है। सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारों की इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। मामला जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ है, जहां भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत कार्रवाई की गई है।
एफआईआर में निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और निर्माता नवीन यरनेनी समेत फिल्म की पूरी टीम को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि फिल्म के एक दृश्य में ईसा मसीह के सूली पर चढ़ने जैसी छवि को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है, जो ईसाई समुदाय की आस्था के खिलाफ है। इस दृश्य में रणदीप हुड्डा का किरदार चर्च में क्रूस के नीचे एक हिंसक अभिनय करते हुए नजर आता है, जबकि बैकग्राउंड में उपासक प्रार्थना कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार, यह दृश्य न केवल भावनाओं को आहत करता है, बल्कि एक समुदाय की धार्मिक मान्यताओं का भी अपमान करता है। मामले ने तूल पकड़ लिया है और फिल्म के बहिष्कार की मांग जोरों पर है। कई संगठनों ने स्क्रीनिंग रुकवाने और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
फिलहाल फिल्म के निर्माता या कलाकारों की ओर से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर मामला गर्माया हुआ है।