



चैम्पियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में PCB अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर विवाद
आईसीसी ने नहीं दिया मंच पर बुलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कर सकता है आपत्ति दर्ज
दुबई। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल के समापन समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी अधिकारी की गैरमौजूदगी से विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह में PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमैर अहमद को मंच पर नहीं बुलाया गया, जिससे सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, “PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि वे गृहमंत्री के रूप में व्यस्त थे, लेकिन PCB के CEO को फाइनल और पुरस्कार वितरण में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने भेजा गया था।” इसके बावजूद, आईसीसी ने उन्हें मंच पर बुलाने की जहमत नहीं उठाई, जहां बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह मौजूद थे।
शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताते हुए ‘एक्स’ (ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट किया और कहा, “भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन PCB का कोई भी प्रतिनिधि समापन समारोह में नहीं था। यह समझ से बाहर है कि पाकिस्तान मेजबान होने के बावजूद वहां क्यों नहीं था।”
PCB उठा सकता है मामला
इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही आईसीसी से जवाब मांग सकता है। PCB के सूत्रों का कहना है कि यह किसी गलतफहमी के कारण हुआ या जानबूझकर ऐसा किया गया, इसकी जांच होनी चाहिए। अब देखना होगा कि इस विवाद पर आईसीसी और PCB का अगला कदम क्या होगा।