



जनमानस में भाजपा सरकार के अत्याचार पर चर्चा करेगी- कांग्रेस
* भाजपा द्वारा संवैधानिक संस्था ई.डी. का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस- डॉ0 सी0पी0 राय
लखनऊ, (BNE)पिछले दिनों अहमदाबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें अहमदाबाद प्रस्ताव ‘‘न्याय पथ’’ के नाम से मंजूर हुआ था। साथ ही यह भी तय हुआ था कि वर्ष 2025 संगठन सृजन का वर्ष होगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ0 सीपी राय ने बताया कि पिछले दिनों बिना आधार के नेशनल हेराल्ड मामले में जिसमें पूर्व में क्लीन चिट मिल चुकी थी निरंकुश तरीके से कांग्रेस कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी जी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के खिलाफ राजनैतिक मनमाने ढंग से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और जिस मामले में भाजपा की हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट में क्लीन चिट दे चुकी थी उसी मामले में रार्बट वाड्रा जी को भी समन कर प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि भाजपा सरकार की निरंकुश तानाशाही के खिलाफ जनमानस में जाकर व्यापक चर्चा की जाए।
मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय ने कहा कि समस्त राज्यों में इन महत्वपूर्ण विषयों का प्रचार-प्रसार और आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 23 अप्रैल 2025 को प्रातः 11ः00 प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आहूत की गई है, जिसमें पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी के सभी सदस्य तथा नवनियुक्त जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण शामिल होंगे।