



नई दिल्ली.(BNE ) चुनाव संचालन नियम 1961 में किए गए संशोधनों को चुनौती देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमे कांग्रेस ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की अखंडता तेजी से खत्म हो रही है. उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए एक चुनाव नियम में बदलाव किया है.
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून में निर्लज्ज तरीके से एकतरफा संशोधन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. चुनाव संचालन नियम 1961 में हाल के संशोधनों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रिट दायर की गई है. चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है जिस पर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी है. उसे एकतरफा व सार्वजनिक परामर्श के बिना अनुमति नहीं दी जा सकती है.