
प्रशिक्षु डिप्टी एसपी को हटाया, खण्डन जारी किया और मुकदमा भी दर्ज किया, अब सीओ साहिबा धमकी दे रहीं
बृजेश चतुर्वेदी
Confused Kannauj Police:कन्नौज(BNE)जिले के ठठिया थाना पुलिस की कार्यशैली को लेकर हंगामा हुआ तो एसपी ने प्रशिक्षु सीओ को प्रभारी पद से हटा दिया। उनकी जगह नए इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज दिया गया है हालांकि एसपी द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुलवीर सिंह को हटाने का कारण पुलिस प्रशिक्षण अकादमी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताविक व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए उन्हें सीओ सदर से सम्बद्ध करना बताया गया है। इसी बीच विवादित मामले को लेकर तिर्वा सीओ का एक वीडियो सामने आया है। इससे मीडिया कर्मियों में नाराजगी पनपने लग गई।Confused Kannauj Police
एसपी अमित कुमार आनंद ने ठठिया थाना प्रभारी और प्रशिक्षु सीओ को हटाकर सदर सीओ सिटी के साथ सम्बद्ध कर दिया है। उनके स्थान पर सम्मन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह को ठठिया का थाना इंचार्ज बनाया गया है। एसपी ने देर रात ये आदेश जारी किया हालांकि पूर्व में थाना प्रभारी रहे एसआई अरुण कुमार ठठिया थाने में ही उपनिरीक्षक के पद पर रहेंगे।
एसपी के इस आदेश से 2 दिन पहले ठठिया थाना क्षेत्र के उमरन गांव में दो समुदायों के बीच विवाद हुआ था। आरोप है कि हिंदुओं के धार्मिक चबूतरे पर मुस्लिमों ने मजार बना ली। जब ये बात ग्रामीणों को पता चली तो उन्होंने धार्मिक स्थल पर पहुंचकर विरोध किया। यहां झगड़ा हुआ तो कुछ लोग मुस्लिमों पर कार्रवाई कराने के लिए थाने पहुंच गए।
हिंदू नेता धरने पर बैठे
ठठिया पुलिस ने कार्रवाई की जगह विवाद वाले वीडियो ग्रामीणों के मोबाइल से डिलीट करवा दिए थे। ये बात हिंदूवादी संगठन के लोगों को पता चली तो विहिप और बजरंग दल के नेताओं ने थाने में पुलिस की कार्यशैली के विरोध में हंगामा किया और वहीं धरने पर बैठ गए।
तीन लोगों पर केस
इसके बाद पुलिस ने 3 मुस्लिमों के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली हालांकि उमरन गांव में मन्दिर और मजार मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। इस कारण वहां फोर्स तैनात कर दिया गया। विवाद का स्थायी समाधान करने की जगह अधिकारी मामले को दबाने में जुट गए जिससे कभी आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है।
सीओ तिर्वा का वीडियो
उरमन गांव में मन्दिर की जगह पर मजार बनाए जाने से दो पक्षों में तनाव है। इसको लेकर ठठिया थाने में हंगामा भी हुआ हालांकि पहले ही दिन से पुलिस कार्रवाई की जगह मामले को दबाने में जुट गई। इसके बावजूद भी जब मामला मीडिया की सुर्खियों में आ गया तो कन्नौज पुलिस खबरों का खंडन करने में जुट गई।
मीडिया कर्मियों में नाराजगी
इसके बाद तिर्वा सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेयी का एक वीडियो जारी किया गया। इसमें वह धार्मिक स्थल पर विवाद वाली खबरों को भ्रामक बताते हुए चेतावनी देती नजर आईं। सीओ ने कहा कि चैनलों और अखबारों में भ्रामक खबरें चल रहीं हैं। ऐसा कोई काम न करें, अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी। सीओ के इस वीडियो से मीडिया कर्मियों में नाराजगी पनपने लग गई।
पुलिस मीडिया सेल ने अलग से जारी किया खण्डन
दिनांक 05/01/2025 को दैनिक जागरण समाचार में प्रकाशित खबर धार्मिक स्थल तोड़कर बनाई गई मजार का खंडन किया जाता है। बिना तथ्यों को जानकारी किए भ्रामक एवं असत्य खबर प्रकाशित की गई है। कन्नौज पुलिस इसका खण्डन करती है। कल दिनांक 04/01/25 को कोई भी ग्राम में धार्मिक स्थल को नहीं तोड़ा गया है, न ही कोई ऐसी बात बीते दिनों में हुई है। न ही इन तथ्यों पर कोई मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थाना ठठिया क्षेत्रांतर्गत एक गांव में जमीन के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में विवाद है जो न्यायालय में वाद विचाराधीन है जिसको लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी हुई थी । प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना ठठिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कन्नौज पुलिस भ्रामक असत्य खबर का खण्डन करती है।
सोशल मीडिया सेल जनपद कन्नौज
Post Views: 94