



विजय देवरकोंडा की आदिवासी संघर्ष से तुलना पर बवाल, SC/ST एक्ट के तहत दर्ज हुई शिकायत
पहलगाम आतंकी हमले की तुलना आदिवासी संघर्ष से करना पड़ा भारी, हैदराबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत, माफ़ी की मांग तेज़
तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनके उस बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की तुलना 500 साल पुराने आदिवासी संघर्ष से कर दी। इस टिप्पणी के बाद अभिनेता पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दिया गया है।
हैदराबाद के वकील लाल चौहान ने संजीव रेड्डी नगर पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय ने हाल ही में फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज़ इवेंट के दौरान दिया गया बयान आदिवासी समुदाय के लिए अपमानजनक था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं बल्कि हाशिए पर पड़े समुदायों की गरिमा का मामला है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि विजय का बयान लाइव मीडिया और सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ। साथ ही, वीडियो के स्क्रीनशॉट और लिंक भी शिकायत के साथ संलग्न किए गए हैं।
विजय देवरकोंडा ने अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तान खुद अपने लोगों को बिजली और पानी नहीं दे सकता, और जो लड़ाई वह लड़ रहा है, वह वैसी ही है जैसी 500 साल पहले आदिवासियों से लड़ी गई थी। उन्होंने शिक्षा को समाधान बताया और एकता की अपील की, लेकिन उनका यह अंदाज़ आदिवासी संगठनों को नागवार गुज़रा।
अब देखना होगा कि क्या विजय इस पर माफी मांगते हैं या मामला कोर्ट तक पहुंचेगा।