



चीन के सैनिक रूस की ओर से जंग में? जेलेंस्की के खुलासे से मचा भूचाल
यूक्रेन में दो चीनी सैनिकों की गिरफ्तारी, 150 से अधिक चीनी नागरिकों के युद्ध में शामिल होने का दावा; बीजिंग ने बताया निराधार
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के एक सनसनीखेज दावे ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है। ज़ेलेंस्की ने कहा है कि 150 से अधिक चीनी नागरिक यूक्रेन के खिलाफ रूस की तरफ से युद्ध में शामिल हैं। हाल ही में डोनेट्स्क में पकड़े गए दो चीनी नागरिकों ने इस दावे को और पुख्ता कर दिया है।
इनमें से एक, वांग गुआंगजुन को बिलोहोरिवका के पास और दूसरा, झांग रेनबो को तरासिवका के पास पकड़ा गया। ज़ेलेंस्की के अनुसार, दोनों रूसी सेना के लिए लड़ रहे थे और इनके पास चीनी पासपोर्ट, बैंक कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले हैं। एक सैनिक ने दावा किया कि वह अपने पहले ही मिशन में पकड़ा गया और उसने इससे पहले कभी बंदूक नहीं चलाई थी। दूसरे ने कहा कि आत्मसमर्पण के बाद रूसी सैनिकों ने उसके ठिकाने पर बम गिरा दिया, लेकिन उसे एक यूक्रेनी सैनिक ने बचा लिया।
बीजिंग ने यूक्रेन के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि चीन अपने नागरिकों को विदेशी युद्धों में भाग लेने से रोकता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने जोर दिया कि चीन, यूक्रेन संकट के समाधान में रचनात्मक भूमिका निभा रहा है।
यह पहली बार है जब यूक्रेन ने खुले तौर पर अपने देश में चीनी लड़ाकों की मौजूदगी की बात कही है। इस खुलासे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन की भूमिका पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।