



चिली का ‘लिथियम खजाना’ और मोदी संग राष्ट्रपति बोरिक की खास बातचीत!
हैदराबाद हाउस में अचानक रुके चिली के राष्ट्रपति, पीएम मोदी से पूछ लिया ये बड़ा सवाल!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चिली के राष्ट्रपति ग्रैबियल बोरिक की मुलाकात ने दुनियाभर का ध्यान खींच लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दोनों नेता हैदराबाद हाउस में बातचीत करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि अचानक राष्ट्रपति बोरिक रुक गए और भारत के तिरंगे की ओर मुड़कर पीएम मोदी से अशोक चक्र के बारे में सवाल पूछने लगे।
पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि अशोक चक्र, सारनाथ के अशोक स्तंभ से लिया गया है और इसमें मौजूद 24 तीलियां मानव जीवन के 24 गुणों का प्रतिनिधित्व करती हैं। राष्ट्रपति बोरिक ने इसे ध्यान से सुना और भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी रुचि दिखाई।
लेकिन इस मुलाकात की सबसे बड़ी चर्चा चिली के ‘लिथियम खजाने’ को लेकर हो रही है। दुनिया के सबसे बड़े लिथियम भंडारों में से एक चिली के पास मौजूद है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों में किया जाता है। भारत और चिली के बीच बढ़ती साझेदारी से कई देशों की चिंता बढ़ सकती है, खासतौर पर चीन की।
पीएम मोदी ने इस मौके पर चिली को अंटार्कटिका का प्रवेश द्वार बताते हुए, डिजिटल अवसंरचना, नवीकरणीय ऊर्जा, रेलवे और अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की बात कही। इस मुलाकात से यह साफ हो गया है कि भारत और चिली के रिश्ते नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं!