



CHANDIGARH :शादी में लॉस एंजेलिस जा रहे थे पंजाब के पूर्व मंत्री लेकिन इस वजह से एयरपोर्ट से वापस होना पड़ा
पासपोर्ट ऑफिस जाएंगे और पूरी स्थिति की जांच करेंगे, जरूरत पड़ी तो आगे की कार्रवाई भी करेंगे- पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह
चंडीगढ़ (BNE ) पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। सुच्चा सिंह अपने एक रिश्तेदार के बेटी की शादी में शामिल होने के लिए लॉस एंजेलिस जा रहे थे,लेकिन उन्हें अमेरिका जाने की इजाजत नहीं दी गयी और उनका पासपोर्ट भी फिलहाल जब्त कर लिया गया है। इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि अब वे पासपोर्ट ऑफिस जाएंगे और पूरी स्थिति की जांच करेंगे, जरूरत पड़ी तो आगे की कार्रवाई भी करेंगे।
:
Former Punjab minister stopped from going to America, sent back from Delhi airport; passport confiscated : छोटेपुर 28 और 29 अप्रैल की रात कतर एयरवेज की फ्लाइट से लॉस एंजेलिस के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उनके पास टूरिस्ट वीजा है और सभी दस्तावेज पूरे हैं, इसके बावजूद उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने इसे बेहद दुखद अनुभव बताया।
छोटेपुर ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि जब सारे दस्तावेज पूरे थे तो उन्हें रोका क्यों गया और पासपोर्ट जब्त क्यों किया गया। अधिकारियों ने उनकी कोई बात सुनने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि शादी का काफी सामान भी उनके पास था, जिसे अब उन्होंने कूरियर करवा दिया है।
पूर्व मंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने इमिग्रेशन अधिकारियों को स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ कोई सिविल या आपराधिक मामला लंबित नहीं है, फिर भी उन्हें रोका गया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने बस इतना कहा कि उनके पासपोर्ट का दुरुपयोग हुआ है, जबकि उन्होंने कभी अपना पासपोर्ट किसी को नहीं दिया और न ही यह चोरी हुआ।
छोटेपुर को अधिकारियों ने बताया कि 10-15 दिन में उनका पासपोर्ट जालंधर स्थित पासपोर्ट कार्यालय में पहुंच जाएगा और वहां से पूरी जानकारी मिल सकेगी। छोटेपुर अब इस पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही आगे की कार्रवाई करने का विचार कर रहे हैं।