चंडीगढ़:कांग्रेस नेता और उद्योगपति के घर इनकम टैक्स विभाग के छापेमारी ,मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक रमिंदर आंवला रिहायश पर मौजूद नहीं हैं और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ हो रही है।
चंडीगढ़ (BNE ) : कांग्रेस नेता और उद्योगपति रमिंदर आंवला के गुरुहरसहाय के आवास समेत अन्य जगहों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। टीम ने उनके 12 ठिकानों पर छापेमारी अभियान के तहत बिजनेस और इनकम संबंधी ब्यौरे मांगे हैं।
गुरुहरसहाय में आयकर विभाग की टीमें सुबह ही करीबन 6 बजे पहुंच गई थीं और तभी से अंदर जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक रमिंदर आंवला रिहायश पर मौजूद नहीं हैं और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ हो रही है।
बता दें रमिंदर सिंह आंवला इससे पहले 2019 में जलालाबाद से विधायक बने थे। यहां पर उपचुनाव हुआ था। 2019 में सुखबीर सिंह बादल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी और उपचुनाव के दौरान उन्हें यहां से जीत मिली थी। मगर 2022 का चुनाव वह हार गए थे










