



Bulandshahr Accident-बुलंदशहर में सड़क हादसे में 8 तीर्थयात्रियों की मौत,43 घायल
तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर
घायलों में 12 बच्चे भी शामिल ,अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है इलाज
Bulandshahr Accident: यूपी के बुलंदशहर से एक दुखद खबर मिल रही है। यहाँ सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीर्थ यात्रियों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने जोरदार टाकर मार दी जिसकी वजह से 8 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि हादसे में 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हे जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। तीन घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 10 लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, 10 को बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 2:10 बजे बुलंदशहर-अलीगढ़ बॉर्डर पर अरनिया बाईपास के पास हुआ। कासगंज जिले के रफातपुर गांव से 61 लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान में जाहरपीर के लिए तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया
मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक ई.यू. बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50), और विनोद (45) के रूप में हुई है। ये सभी कासगंज जिले के रहने वाले थे।
हादसे के तुरंत बाद जिला मजिस्ट्रेट श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। टक्कर मरने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।