![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
नई दिल्ली,(BNE ) महाराष्ट्र चुनाव के मतदान के ठीक एक दिन पहले देश की राजनीती में भूचाल आ गया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर कथित तोर पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पांच करोड़ रूपये बांटने का आरोप लगा है। इस तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है ,उन्होंने कहा की पैसा बांटना भाजपा का पुराना खेल है। चुनाव के समय ये लोग मतदाताओं को पैसा बांटकर वोट बैंक खरीदने का काम बखूबी करते आए है।
वहीं दूसरी तरफ विनोद तावड़े ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे विपक्ष की हताशा का नतीजा बताया दिया है। उनका कहना है कि नालासोपारा में आचार संहिता के पालन को लेकर बैठक चल रही थी, जिसे बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने बाधित किया। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी कर दी है।
इस मामले में अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और कानून के तहत कार्रवाई हो रही है। पुलिस और उड़न दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें कुछ सामान जब्त किया गया है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
इस पूरे मामले में अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आगे आए हैं और उन्होंने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी चुनावी मैदान में कमजोर पड़ चुकी है और निराधार आरोप लगाकर मतदाताओं का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। बहरहाल यह मामला अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन चुका है। चुनाव आयोग की जांच और भविष्य की कार्रवाई से ही सच्चाई का पता चलेगा।