![Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://breakingnewsexpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
फायरिंग में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथी मनजीत, सतीश व एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए
हालांकि, बाद में सभी की मौत हो गई।
शामली,(BNE)योगी आदित्यनाथ सरकार में अपराधियों ,माफियायों और संगठित अपराध से जुड़े बदमाशों के लिए आफत आयी हुयी है। अधिकतर जेल में है या फिर बाहर पलायन कर चुके है, जो सामने है वो पुलिस इनकाउंटर में या तो मारे जा रहे है या फिर विकलांग अवस्था में जेल भेजे जा रहे है। आज मंगलवार को यूपी के शामली जिले में यूपी एसटीएफ और अपराधियों के बीच मध्य रात में मुठभेड़ हो गई.इस मुठभेड़ में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों मार गिराया।.
इस मुठभेड़ के बारे में जो जानकारी मिल रही है ,उसके मुताविक यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई है। दोनों तरफ से हुयी फायरिंग में मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथी मनजीत, सतीश व एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, बाद में सभी की मौत हो गई। अरशद सहारनपुर के थाना बेहट से लूट के एक मामले में वांछित था।एडीजी जोन ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था। अरशद के ऊपर लूट, हत्या और अन्य समेत सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा में 17 मुकदमे दर्ज थे।