



बड़ी खबर-पटना- -पाकिस्तान के 3 आतंकी बिहार में घुसे,पूरे राज्य में हाईअलर्ट
जानकारी के अनुसार, जिन तीन आतंकियों की तलाश की जा रही है, उनके नाम हैं — हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान।
हसनैन रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर (पाकिस्तान) का रहने वाला है।
पटना (BNE ) :बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा चुनावों और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बीच पाकिस्तान से जुड़े तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है।इस तरह की पुख्ता जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिला है।
जानकारी के अनुसार, जिन तीन आतंकियों की तलाश की जा रही है, उनके नाम हैं — हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान। तीनों आतंकियों के फोटो भी जारी किए गए हैं। हसनैन रावलपिंडी, आदिल उमरकोट और उस्मान बहावलपुर (पाकिस्तान) का रहने वाला है।
3 Pakistani terrorists entered Bihar via Nepal, all three are associated with Jaish-e-Mohammed; High alert in the entire state : बताया जा रहा है कि ये तीनों जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। इनपुट्स के अनुसार, आतंकियों ने अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू (नेपाल) में एंट्री ली थी और वहां से पिछले सप्ताह बिहार के रास्ते भारत में घुसे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अररिया जिले के जरिए उन्होंने भारत में प्रवेश किया।
हालांकि अभी तक इस घुसपैठ की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। सभी थानों और जिला पुलिस को आतंकी गतिविधियों से जुड़े किसी भी इनपुट पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय ने साफ कहा है कि खुफिया तंत्र को पूरी तरह एक्टिव रखा जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए। साथ ही आम जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।