



परिवारों ने जताई उम्मीद, लेकिन समझौते पर नहीं बन पाई सहमति
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा बंधक बनाए गए तीन अमेरिकी नागरिकों के परिवारों से बातचीत की। बाइडन ने उन्हें रिहा कराने के प्रयासों पर भरोसा दिलाया, लेकिन किसी ठोस समझौते की घोषणा नहीं हो पाई।
बंधकों में रेयान कॉर्बेट, जॉर्ज ग्लेजमैन और महमूद हबीबी शामिल हैं। कॉर्बेट को 2022 में एक व्यापारिक यात्रा के दौरान, जबकि ग्लेजमैन को दिसंबर 2022 में तालिबान खुफिया एजेंसी ने अगवा कर लिया था। वहीं, हबीबी, जो एक अफगान अमेरिकी व्यवसायी हैं, काबुल में लापता हो गए थे।
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के मुताबिक, हबीबी के साथ अपहृत अन्य 29 लोगों को रिहा कर दिया गया था, लेकिन हबीबी और उनके चालक को अब भी कैद में रखा गया है। तालिबान ने हबीबी को अपने पास होने से इनकार किया है, जिससे वार्ता और मुश्किल हो गई है।
बाइडन प्रशासन रहीम को रिहा करने के बदले बंधकों को छुड़ाने का प्रयास कर रहा है। रहीम 2008 से ग्वांतानामो बे जेल में बंद है। हबीबी के भाई अहमद हबीबी ने बताया कि राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि जब तक तालिबान हबीबी को रिहा नहीं करता, तब तक रहीम को छोड़ा नहीं जाएगा।
इस घटनाक्रम से परिवारों को कुछ उम्मीद जरूर मिली है, लेकिन बंधकों की वापसी की राह अब भी मुश्किल बनी हुई है।