राष्ट्रपति जो बाइडन ने मनमोहन सिंह को बताया सच्चा राजनेता, भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सहयोग के लिए उनकी रणनीतिक समझ को सराहा
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक सच्चा राजनेता और महान व्यक्तित्व बताया। मनमोहन सिंह, जिन्होंने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दी, का गुरुवार रात नई दिल्ली में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
बाइडन ने एक बयान में कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने में मनमोहन सिंह की रणनीतिक समझ और राजनीतिक साहस का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा, “अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु समझौते से लेकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ‘क्वाड’ जैसे सहयोगात्मक पहल की नींव रखने में उनका अहम योगदान रहा।”
बाइडन ने 2008 और 2009 में सिंह से मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व दयालु और विनम्र था। उन्होंने कहा, “मनमोहन सिंह ने भारत-अमेरिका संबंधों को एक नए स्तर तक पहुंचाया, जो आज दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक हैं। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।”
राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने सिंह के निधन को एक युग का अंत बताते हुए उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।