उल्लेखनीय है कि एन0सी0सी0 निदेशालय (उ0प्र0) द्वारा आयोजित संग्राम 1857 साइकिल रैली एक अनूठी पहल है, जिसमें ब्रिगेडियर एन0एस0 चारग के नेतृत्व में एन0सी0सी0 के 14 कैडेट्स प्रतिभाग कर 1900 कि0मी0 की यात्रा कर रहे हैं। रैली 01 जनवरी, 2025 को मेरठ से प्रारम्भ होकर बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा के विभिन्न महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों से गुजरते हुए उन स्थलों के इतिहास और वीर सेनानियों के संघर्ष व बलिदान को उजागर करेगी। इसका समापन 25 जनवरी, 2025 को देश केे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में देश की राजधानी नई दिल्ली में होगा। संग्राम रैली न केवल प्रतिभागियों की शारीरिक फिटनेस को सुधारने में मदद करेगी, बल्कि उनके नेतृत्व, संगठनात्मक कौशल और साहसिक भावना को भी मजबूत करेगी।
ऐतिहासिक मार्गों पर साइकिल चलाते हुए, कैडेट्स न केवल शारीरिक सहनशक्ति प्राप्त करेंगे बल्कि 1857 के वीर सेनानियों द्वारा दिखाए गए साहस, दृढ़ता और संकल्प को स्मरण करेंगे। यह यात्रा भारत की स्थायी भावना और उनके द्वारा किए गए बलिदानों का शक्तिशाली अनुस्मारक होगी, ताकि भविष्य की पीढ़ियाँ आजादी के लिए किए गये त्याग और बलिदान को याद रखें और उसका अनुसरण कर सकें।
रैली में शामिल एन0सी0सी0 कैडेट्स ने राजभवन परिसर का भ्रमण भी किया और राजभवन की भव्यता और इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, ए0डी0जी0 एन0सी0सी0 निदेशालय, लखनऊ मेजर जनरल विक्रम कुमार, एन0सी0सी0 ग्रुप कमांडर, लखनऊ ब्रिगेडियर नीरज पुनेथा, कमांडिंग ऑफिसर 64 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 लखनऊ कर्नल पी0पी0एस0 चौहान व अन्य संबंधित मौजूद रहे।