



IPL 2025 पर मंडराया फिक्सिंग का खतरा! BCCI ने दी कड़ी चेतावनी, हैदराबाद के बिजनेसमैन पर शक
टीम मालिकों से लेकर खिलाड़ियों के परिवार तक पहुंच बना रहा संदिग्ध शख्स, महंगे गिफ्ट और प्राइवेट पार्टी के जरिए कर रहा है प्रभावित
आईपीएल 2025 पर फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है। बीसीसीआई ने इस संबंध में सभी 10 फ्रेंचाइज़ी टीमों, उनके खिलाड़ियों, कोच, कमेंटेटर्स और सपोर्ट स्टाफ को अलर्ट किया है। बोर्ड को सूचना मिली है कि हैदराबाद का एक संदिग्ध बिजनेसमैन फिक्सिंग जैसे गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त हो सकता है और वह खिलाड़ियों को महंगे गिफ्ट व प्राइवेट पार्टी में बुलाकर प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह व्यक्ति पहले भी कई बुकीज़ के संपर्क में पाया जा चुका है। एंटी करप्शन यूनिट ने पाया है कि वह पहले टीम मालिकों, फिर खिलाड़ियों, कोच और यहां तक कि कमेंटेटर्स के परिवारजनों से संपर्क साधने की कोशिश करता है।
इस शख्स को स्टेडियम और टीम होटलों में फैन बनकर घूमते हुए भी देखा गया है। वह कीमती ज्वेलरी और अन्य उपहार देकर खिलाड़ियों और स्टाफ को लुभाने की कोशिश करता है।
बीसीसीआई ने सभी संबंधित पक्षों को सतर्क रहने की हिदायत दी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत बोर्ड को देने को कहा है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह मैच फिक्सिंग के मामले में किसी तरह की ढील नहीं देगा और क्रिकेट की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।