



बलूच विद्रोहियों की धमकी: 24 घंटे में कैदियों को रिहा करें, वरना होगा न्यायालय में मुकदमा!
बलूचिस्तान में हाईजैक ट्रेन पर विद्रोहियों का कब्जा, 214 बंधक, 30 पाक सैनिकों की मौत का दावा
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाले बलूच विद्रोहियों ने बुधवार को अंतिम चेतावनी जारी की। विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर कैदियों की अदला-बदली पर व्यावहारिक कदम नहीं उठाया गया तो सभी बंधकों को बलूच राष्ट्रीय न्यायालय में पेश कर मुकदमा चलाया जाएगा।
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि उनके कब्जे में 214 बंधक हैं, जिनमें पाक खुफिया एजेंट, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हैं। बीएलए ने चेतावनी दी कि अगर उन पर सैन्य हमला हुआ तो बंधकों को मौत की सजा दी जाएगी।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अब तक 155 यात्रियों को बचाने का दावा किया है, जबकि 27 विद्रोहियों को मार गिराने की पुष्टि की गई है। विद्रोहियों ने यह भी दावा किया है कि अब तक 30 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं, हालांकि पाक अधिकारियों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बलूच विद्रोही लंबे समय से स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ संघर्षरत हैं। अब देखना होगा कि पाकिस्तान सरकार इस धमकी पर क्या प्रतिक्रिया देती है या फिर यह संकट और गहरा होता है।