



सिंध में हिंदू मंत्री पर हमला, टमाटर-आलू फेंक प्रदर्शनकारियों ने जताया गुस्सा
नहर परियोजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने खील दास कोहिस्तानी के काफिले पर किया हमला, प्रधानमंत्री और सिंध सीएम ने जताई कड़ी नाराज़गी
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हाल ही में उस वक्त बवाल मच गया जब प्रदर्शनकारियों ने हिंदू समुदाय से आने वाले धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी के काफिले पर हमला कर दिया। घटना थट्टा ज़िले में उस समय हुई जब मंत्री कोहिस्तानी वहां से गुजर रहे थे। प्रदर्शनकारी नई नहर परियोजनाओं के खिलाफ रैली निकाल रहे थे। इसी दौरान गुस्साए लोगों ने उनके काफिले पर टमाटर और आलू फेंके और संघीय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हमले में मंत्री कोहिस्तानी को कोई चोट नहीं आई। घटना की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने उन्हें फोन कर पूरी जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों को सख्त सज़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, सूचना मंत्री अता तरार ने भी सिंध पुलिस महानिरीक्षक गुलाम नबी मेमन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने हमले की निंदा करते हुए हैदराबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक को निर्देश दिया कि दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए।
खील दास कोहिस्तानी, जो सिंध के जमशोरो ज़िले से ताल्लुक रखते हैं, 2018 में पहली बार सांसद बने थे और 2024 में दोबारा निर्वाचित होकर राज्य मंत्री बनाए गए।