



भारत की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, परमाणु हमले की धमकी! अमेरिका ने दिखाई सख्ती
एफ-16 के जरिए न्यूक्लियर हमला करने की कोशिश की तो इंजन लॉक कर देगा अमेरिका, पाकिस्तान की गीदड़भभकियों पर भारत अडिग
भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर जबरदस्त तनाव देखने को मिल रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े एक्शन से घबराया पाकिस्तान अब परमाणु बम की गीदड़भभकी देने लगा है। परमाणु आंकड़ों की संस्था ‘सीपरी’ के मुताबिक पाकिस्तान के पास करीब 170 और भारत के पास 172 परमाणु हथियार मौजूद हैं।
इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान ने हर मुश्किल वक्त में परमाणु हमले की धमकी दी है। चाहे 370 हटाने का मामला हो या पहले के युद्ध, पाकिस्तान के नेता हमेशा से ‘घास फूस खाने’ की कसमें खाकर न्यूक्लियर हथियार बनाने की बातें करते रहे हैं। अब एक बार फिर वही पुराना राग अलापा जा रहा है।
हालांकि इस बार हालात बदले हुए हैं। पाकिस्तान एफ-16 फाइटर जेट्स के जरिए परमाणु हमला करने का सपना देख रहा है, लेकिन अमेरिका ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी गलत हरकत पर एफ-16 का इंजन तुरंत लॉक कर दिया जाएगा। यानी परमाणु बम दागने की पाकिस्तानी कोशिश हवा में ही दम तोड़ देगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की मिसाइलों की जद में पूरा पाकिस्तान आता है, जबकि पाकिस्तान की मिसाइलें महज 2750 किलोमीटर तक ही पहुंच पाती हैं। भारत के परमाणु हथियार कम संख्या में सही, लेकिन उनका विनाशकारी असर पाकिस्तान के अस्तित्व को मिटा सकता है।
ऐसे में पाकिस्तान की बार-बार की परमाणु धमकियां सिर्फ एक कमजोर पड़ोसी की बौखलाहट को ही दर्शाती हैं, जिस पर भारत मजबूती से खड़ा है।