



अमेरिका की अपील, भारत का इरादा साफ: बदला लेकर रहेंगे – जयशंकर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से हड़कंप, अमेरिका ने शांति की अपील की तो जयशंकर बोले- आतंकवाद का खात्मा तय है
पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से अंतरराष्ट्रीय मंच पर खलबली मच गई है। जहां एक ओर दुनियाभर के देश भारत को संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं, वहीं भारत साफ कर चुका है कि वह अपने नागरिकों की शहादत का बदला लिए बिना नहीं रुकेगा।
इस हमले के बाद अमेरिका में भी चिंता का माहौल है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से बातचीत की और क्षेत्र में तनाव न बढ़ाने की अपील की। लेकिन भारत ने दो टूक कह दिया है कि आतंकियों और उनके मददगारों को सजा दिलाना अब देश का संकल्प बन चुका है।
डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ पहलगाम हमले पर चर्चा की और स्पष्ट कर दिया कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना भारत की प्राथमिकता है।
इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने प्रेस को बताया कि अमेरिका भारत-पाकिस्तान दोनों देशों से लगातार संपर्क में है और तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है।
लेकिन भारत ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं — अब कोई समझौता नहीं, अब सिर्फ हिसाब होगा। पहलगाम के शहीदों का बदला लेकर ही भारत शांत होगा।