



अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘Jolly LLB 3’ की रिलीज डेट का खुलासा!
19 सितंबर को होगी सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री, 8 साल बाद लौटी सुपरहिट फ्रेंचाइजी
बॉलीवुड फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Jolly LLB 3’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, यह डार्क कॉमेडी फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ‘जॉली मिश्रा’ और अरशद वारसी ‘जॉली त्यागी’ के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म अपनी जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा और मजेदार डायलॉग्स के लिए मशहूर फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी होगी।
8 साल बाद लौट रही है ‘Jolly LLB’ फ्रेंचाइजी
‘Jolly LLB 2’ साल 2017 में रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार, अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी नजर आए थे। इससे पहले 2013 में आई ‘Jolly LLB’ में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अब 8 साल बाद इस जबरदस्त फ्रेंचाइजी की वापसी हो रही है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। क्या ‘Jolly LLB 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी? इसका जवाब मिलेगा 19 सितंबर को!