



LUCKNOW :ऑपरेशन सिंदूर – तनाव के बीच अखिलेश यादव ने की लोगो से एकजुटता की अपील
हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है। हम सब देश के साथ हैं!-AKHILESH YADAV
किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें।
लखनऊ ( BNE ) 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर बदले की करवाई करते हुए ऑपरेशन सिन्दूर के तहत अभी तक करीब 100 आतंकियों को मार गिराया है और पाकिस्तान के 9 आतंकी संगठनों को ध्वस्त कर दिया है। इस कारवाही से बौखलाए पाकिस्तान ने भी जवाबी कारवाही की है। दोनों देशों में हालात बेहद संवेदनशील बन गए है। इसी को लेकर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है। हम सब देश के साथ हैं!
“संकट के समय में समझदारी और भी जरूरी है। सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें। ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाए गए झूठ भी हो सकते हैं। मतलब ये दुश्मन की चाल या साजिश भी हो सकती है, इसलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं।
अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदाराना व्यवहार करें। स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें। आपदा के इस समय में एकजुटता दिखाएं।”
राज्यसभा सांसद एवं ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, “वर्दी में हमारे नायकों और उनके पीछे खड़े उनके परिवारों के लिए, हर भारतीय गर्व और कृतज्ञता के साथ सिर झुकाता है। आपका साहस हमारी शांति की रक्षा करता है। आज, कल और आने वाले सभी समय के लिए, हम आपको धन्यवाद देते हैं।”
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने लिखा, “आपकी हर कायरतापूर्ण कार्रवाई का जवाब अडिग संकल्प, बेजोड़ साहस और सटीकता और शून्य दया के साथ दिया जाएगा! आप प्रतीक्षा करें और देखें कि आपके साथ आगे क्या होता है!”
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 14 मई को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक बुधवार को शाम चार बजे राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में आयोजित की जाएगी।