



पहलगाम हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू का पाकिस्तान प्रेम उफान पर, मोदी-डोभाल-शाह को दी खुली धमकी
पाकिस्तानी चैनल पर बौखलाया पन्नू, बोला – भारत में नहीं है पाकिस्तान से लड़ने की हिम्मत, सिख बताए पाकिस्तान के ‘धन्य भूमि’
पहलगाम आतंकी हमले के बाद खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर अपने जहरीले बयानों के साथ सामने आया है। इस बार उसने पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर बयान दिया और भारत के खिलाफ जहर उगला। एआरवाई न्यूज से खास बातचीत में पन्नू ने कहा कि “हम दो करोड़ सिख पाकिस्तान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।”
ग्लोबल सिख फेडरेशन का स्वयंभू प्रमुख पन्नू न सिर्फ पाकिस्तान को समर्थन दे रहा है, बल्कि भारत की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी संगीन आरोप लगा रहा है। उसने कहा कि भारत ने खुद पहलगाम हमले की साजिश रची और अब झूठे बहाने बनाकर पाकिस्तान पर हमला करना चाहता है। पन्नू ने धमकी दी कि वह भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला नहीं करने देगा।
खालिस्तानी एजेंडे को खुला समर्थन देते हुए पन्नू ने कहा, “हम मोदी के हिंदुत्व एजेंडे और भारतीय सेना को पंजाब से गुजरने नहीं देंगे।” इतना ही नहीं, उसने अमेरिका में खुद की हत्या की साजिश का आरोप भारत पर लगाया और कहा कि भारत अब आतंकवाद का निर्यातक बन चुका है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान को ‘गुरु नानक की पवित्र भूमि’ बताया और सिखों को भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। वहीं, भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने पन्नू के इस बयान को गंभीरता से लिया है और उसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
यह बयान उस वक्त आया है जब पाकिस्तान को आशंका है कि भारत पहलगाम हमले का बदला ले सकता है। पन्नू का यह नया वीडियो भारत के खिलाफ उसकी गहरी साजिश और पाकिस्तान से उसकी नज़दीकी का पर्दाफाश करता है।