



चंडीगढ़ -बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा सुनी ,इसके बाद परिवार के 7 सदस्यों ने कर ली आत्महत्या
मृतकों की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल (42), उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा—कुल सात सदस्यों के रूप में हुई है।
सुसाइड नोट में कर्ज और तंगी का जिक्र,फोरेंसिक टीम और आला अधिकारी मौके पर
पंचकूला, (BNE ) देहरादून निवासी एक परिवार के 7 सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। यह हादसा सोमवार रात को हुआ जब यह लोग पंचकूला सेक्टर-27 में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने आए थे। कथा समाप्त होने के बाद लौटते वक्त परिवार ने यह भयावह कदम उठाया।इस हादसे की वजह से लोग सदमे में है कि आखिर इस परिवार ने इस तरह का कदम क्यों उठाया है। स्थानीय पुलिस ने शवों को बरामद कर विधिक कारवाही के लिए भेज दिया है।
स्थानीय पुलिस के मुताविक मृतकों की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल (42), उनके माता-पिता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा—कुल सात सदस्यों के रूप में हुई है। सभी के शव सेक्टर-27 स्थित मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक गाड़ी में मिले।
सुसाइड नोट में कर्ज और तंगी का जिक्र
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें परिवार ने भारी कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है। बताया जा रहा है कि परिवार लंबे समय से मानसिक तनाव में था और कथा सुनने के बाद देहरादून लौटते वक्त यह कदम उठाया गया।
डायल 112 पर मिली सूचना, तड़पते मिले लोग
सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-27 में एक गाड़ी में कुछ लोग अचेत अवस्था में हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो छह लोग गाड़ी में बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें तुरंत सेक्टर-26 के ओजस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी। उसी दौरान एक और व्यक्ति घर के बाहर तड़पता हुआ मिला, जिसे सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे भी बचाया नहीं जा सका।
फोरेंसिक टीम और आला अधिकारी मौके पर
घटना के बाद पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गाड़ी और घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शवगृह में रखवाया गया है।
जांच जारी, सामाजिक और प्रशासनिक हलकों में शोक
यह हृदयविदारक घटना पंचकूला और देहरादून दोनों ही जगहों पर शोक की लहर फैला गई है। प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों की गहन पड़ताल कर रही है।