



पिता-पुत्री के रिश्ते पर आधारित ‘महाराजा’ ने तोड़े रिकॉर्ड, चीनी बॉक्स ऑफिस पर धमाल
विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ चीन में भी दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म ने रिलीज़ के एक हफ्ते के भीतर 40.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह चीन में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है।
सोशल मीडिया पर चीनी दर्शकों के थिएटर में भावुक होने के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फिल्म के इमोशनल सीन्स ने खासकर महिलाओं को गहराई से प्रभावित किया है। दर्शकों ने इसे ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी भारतीय फिल्मों की लीग में शामिल किया है।
पिता-पुत्री के रिश्ते ने छुआ दिल
‘महाराजा’ की कहानी एक पिता की अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई पर आधारित है, जिसे चीनी दर्शकों ने खूब सराहा। निथिलन स्वामीनाथन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय सेतुपति ने पिता का किरदार निभाया है, जबकि अनुराग कश्यप ने विलेन की भूमिका अदा की है।
फिल्म को 29 नवंबर को चीन में रिलीज़ किया गया और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इससे पहले ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ जैसी भारतीय फिल्मों ने भी चीन में धमाल मचाया था।
फिल्म की सफलता ने भारतीय सिनेमा की वैश्विक लोकप्रियता को और मजबूत किया है। दर्शकों और समीक्षकों के बीच इस फिल्म को मिले प्यार ने इसे 2018 के बाद चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बना दिया है।