



NEW DELHI-पीएम मोदी की चीन यात्रा पर आप नेता संजय सिंह ने लगाए ये इल्जाम
क्या ये देश के साथ ग़द्दारी नहीं?
नई दिल्ली(BNE) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी की चीन यात्रा पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कई सवाल उठाये है।
एक पोस्ट में संजय सिंह ने लिखा-मोदी ने 6 वर्षों में चीन को 40 लाख करोड़ का व्यापार दिया। धोखेबाज़ चीन ने गलवान घाटी में 20 जवान मार दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खुलेआम पाकिस्तान को मिसाइल और हथियार दिया।फिर से मोदी भक्त और गोदी मीडिया मोदी-जिनपिंग के गुणगान में लग गया है। क्या ये देश के साथ ग़द्दारी नहीं?