



ahmedabad plane crash-मलबा हटाते समय एक शव बरामद हुआ ,प्लेन के पिछले हिस्से में फंसा था
विमान हादसा में मरने वालों का आंकड़ा 275 हुआ
अहमदाबाद.(BNE)अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया हादसे की जगह पर शनिवार को एक और शव बरामद किया गया। आज शनिवार को जब हादसे की जगह से मलबा हटाया जा रहा था तभी विमान की टेल में फंसा हुआ था, जिसे नीचे उतारा. बाद में इसका पोस्टमॉर्टम हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह शव एयर होस्टेस का हो सकता है.इस तरह से अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 275 हो गयी है। अधिकारीयों के मुताविक सिविल अस्पताल में अब तक 270 से ज्यादा शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. इसके अलावा, 230 लोगों की डीएनए सैंपलिंग की जा चुकी है. 8 शवों की शिनाख्त हो गई है.. सिविल अस्पताल के बाहर परिजन की भीड़ है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. पोस्टमॉर्टम यूनिट के आसपास बाहरी लोगों की एंट्री बंद है
पायलट का आखिरी मैसेज सामने आया
अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विमान के पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को भेजा गया आखिरी मैसेज सामने आया है. 4-5 सेकेंड के संदेश में सुमित कह रहे हैं, मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा. पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा. नहीं बचेंगे.
विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरा, उसमें हादसे के वक्त 60 से ज्यादा डॉक्टर, स्टूडेंट्स और कुछ अन्य लोग मौजूद थे. लंदन से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट आज शाम 4 बजे लैंड करेगी. इसमें मृतकों के परिजन और रिश्तेदार आ रहे हैं. उनका डीएनए सैंपल लिया जाना बाकी है.