



केकेआर में बड़ा बदलाव: उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया टीम में शामिल
चोटिल उमरान आईपीएल से बाहर, बाएं हाथ के गेंदबाज सकारिया को मिला मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के आगामी सत्र के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया है। उमरान मलिक चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिससे केकेआर को मजबूरी में यह बदलाव करना पड़ा।
बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज चेतन सकारिया ने अब तक एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल में भी वे 19 मुकाबलों में 20 विकेट ले चुके हैं। उनके इस अनुभव को देखते हुए केकेआर ने 75 लाख रुपये की कीमत में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
सकारिया की स्विंग और विविधताओं से केकेआर को अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देने की उम्मीद है। अब देखने वाली बात होगी कि वे टीम की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं और इस बड़े मौके को किस तरह भुनाते हैं।