बेंगलुरु (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस )): कर्नाटक में हो रही लगातार बारिश की वजह से एक निर्माधीन बिल्डिंग भरभराकर ढह गयी ,इस हादसे में काम कर रहे लगभग 20 मजदूरों के मलबे में दबने की सूचना मिल रही है। बचाव दल ने 3 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है ,वहीँ अभी तक 3 मजदूरों की मौत की खबर है। फिलहाल बचाव दल तेज गति से मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने के लिए प्रयाश कर रहे है। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी भी 17 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।यह हादसा बेंगलुरु के हेनूर के पास बाबूसबपाल्या में हुआ है।
इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस और आपदा राहत दल को मिली ,त्यों ही बचाव दल ने मजदूरों को मलबे से बाहर निकालना शुरू कर दिया। बचाव दल को पूरी उम्मीद है कि कुछ मजदूर अभी भी जिंदा हो सकते हैं।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बचाव कार्य को युद्धस्तर पर चलाया जाए और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। कर्नाटक में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। इस बारिश ने इस हादसे को और गंभीर बना दिया है।