बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। जिले के एक गांव में खेत की जुताई के वक्त ट्रैक्टर पर बैठा किशोर पांव फिसलने से रोटावेटर में फंस गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक उसके शरीर के अधिकांश हिस्से की हड्डियां टूट गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
घटना ठठिया थाना क्षेत्र के पैथाना गांव की है। यहां के रहने वाले बबलू खान का 17 वर्षीय बेटा रुस्तम अली मंगलवार सुबह अपने खेत में धान की फसल काटने गया था। जहां पड़ोसी मोइन खान का खेत है और उसमें ट्रैक्टर से जुताई का काम किया जा रहा था। ऐसे में रुस्तम अली फसल की कटाई कर के थक गया तो वह पड़ोसी के खेत मे जाकर ट्रैक्टर पर बैठ गया।
थोड़ी देर रुकने के बाद वह अपने खेत मे जाने के लिए चलते हुए ट्रैक्टर से उतरने लगा, तभी उसका पैर रोटावेटर में फंस गया। पलक झपकते ही उसका पूरा शरीर रोटावेटर में फंसकर घूम गया। इससे उसके शरीर की अधिकांश हड्डियां टूट गईं।
ट्रैक्टर रोक कर रुस्तम अली के शरीर को रोटावेटर से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही ठठिया थाना पुलिस गांव पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की पड़ताल में जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि खेत की जुताई के वक्त रुस्तम मोइन खान के खेत में पहुंच गया और वह ट्रैक्टर चलाना सीखना चाहता था, लेकिन तब तक ये हादसा हो गया।
3 बहनों के बीच अकेला भाई था रुस्तम
पैथाना गांव के रहने वाले बबलू खान के 4 बच्चे हैं। जिसमें 3 बेटियां और 1 बेटा रुस्तम था। बबलू कानपुर में रहकर कपिला पशु आहार की फैक्ट्री में काम करते हैं। जबकि उनका बेटा रुस्तम अपनी मां चांद बीबी और 12 वर्षीय छोटी बहन आफरीन के साथ गांव में रहता था। बबलू की 2 बेटियां मुस्कान और सना दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करती हैं। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया।