अलीगढ़ (BNE ):देश में सड़क सुरक्षा को लेकर की जा रही लापरवाही की वजह से आये दिन परिवार के परिवार सड़क हादसों में जान गँवा रहे है। देर रात उत्तर प्रदेश के अलीगढ में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बस ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से बस में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गयी एवं 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिन्हे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुआ। दिल्ली से मऊ जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेसवे 56 नंबर पर स्क्रैप से भरे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में जिन 5 लोगों की मौत हुई है, उनमें एक पांच महीने का बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। मृतकों में से तीन की पहचान हो चुकी है, जबकि दो की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 11 महीने की बच्ची, एक छोटी लड़की, पांच साल का बच्चा, तीन महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद बस में सवार लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले। हादसे के कारण कई शव बस के अंदर फंसे रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।