बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। जिले के एक कस्बे में चोरों ने पुलिस कर्मी के घर को ही निशाना बना लिया। चौकी इंचार्ज के घर से जेवर, कैश और कीमती सामान पार कर दिया। जब वह ड्यूटी कर के वापस लौटे तो घर में सामान बिखरा देखा। यहां 2 दिन पहले भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था।
घटना इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बे की है। यहां तैनात कस्बा चौकी इंचार्ज विनीत वर्मा मोहल्ला नगरिया निवासी खेमकरन के मकान में किराए पर रहते हैं। बीती रात चौकी इंचार्ज विनीत वर्मा ड्यूटी पर थे, तभी चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। बताया गया कि मकान के पीछे साइड दीवार से सटा हुआ एक पेड़ है जिसके सहारे चोर मकान की छत पर पहुंचे और फिर जीने का रोशनदान तोड़कर घर में घुस गए। यहां उन्होंने अलमारी और बक्शे के ताले तोड़कर ज्वैलरी, कैश और कीमती सामान पार कर दिया। घटना को लेकर हसेरन कस्बा चौकी इंचार्ज विनीत वर्मा का कहना है कि चोर घर में घुसकर केवल तोड़फोड़ कर पाए। कुछ लेकर नहीं जा सके जबकि इंदरगढ़ थाना इंचार्ज पारुल चौधरी का कहना है कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
हसेरन कस्बे के इसी मकान में मकान मालिक खेमकरन के बेटे सतेंद्र का भी सामान रखा रहता है, जोकि यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और वर्तमान समय मे वह जालौन जिले में तैनात है। बताया गया कि सतेंद्र के कमरे से चोरों ने ज्वैलरी और कैश पार किया है।
2 दिन पहले भी एक मकान में हुई थी चोरी
हसेरन कस्बे में चोरों का आतंक बढ़ गया है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते 2 दिन पहले भी कस्बे के रहने वाले नीरज मिश्रा के घर की खिड़की तोड़कर चोरों ने कीमती सामान और ज्वैलरी पार कर दी थी। जिसकी तहरीर देते हुए उन्होंने करीब 10 लाख के नुकसान की बात कही थी। इस घटना के 2 दिन बीतने के बाद चोरों ने पुलिस कर्मी के मकान में चोरी की वारदात कर के पुलिस को चुनौती दी है।