बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। जिला पंचायत कार्यालय में तैनात प्रभारी अभियंता ट्रांसफर के बाद से सरकारी आवास में ताला लगाकर चले गए। सूचना देने के बाद भी उन्होंने आवास खाली नहीं किया तो विभाग के अधिकारी ने टीम गठित कर सरकारी आवास का ताला तुड़वाया। यहां सरकारी सामान और फाइलें गायब करने के प्रभारी अभियंता पर आरोप लगे। ऐसे में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है।
जिला पंचायत कार्यालय में तैनात इंजीनियर हरेंद्र राव कन्नौज में प्रभारी अभियंता के पद पर कार्यरत थे। 21 अगस्त को उनका ट्रांसफर लखनऊ के लिए हो गया। ऐसे में वे जिला पंचायत के सरकारी आवास में ताला लगाकर यहां से चले गए। 2 महीने बीतने को है। सरकारी आवास खाली कराने के लिए विभाग की ओर से उन्हें कई बार सूचनाएं भेजी जा चुकी। न तो वह आवास खाली करने के लिए कन्नौज आए और न ही विभाग को कोई सूचना दी।
ऐसे में गुरुवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जग प्रसाद मौर्य ने पांच सदस्यीय टीम गठित की। टीम के सदस्यों विनोद कुमार कुशवाहा, अशोक कुमार यादव, शुभम यादव बेंचेलाल वर्मा और वीरेंद्र दुबे ने मानीमऊ स्थित सरकारी आवास पर जाकर ताला तोड़ दिया।
टीम के सदस्यों का आरोप है कि सरकारी आवास से फ्रिज, एसी, सीसीटीवी कैमरे, डीबीआर, रूम हीटर, इन्वर्टर, बैटरी, बर्तन और निर्माण व सम्पति विभाग की फाइल हरेंद्र राव ने गायब कर दीं हैं। फिलहाल सरकारी सामान के स्टॉक का मिलान कराया जाएगा। जिसके बाद ही पूरी स्थित स्पष्ट हो सकेगी।