कन्नौज। आज जनपद में उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया। तहसील छिबरामऊ में भूमि संरक्षण अधिकारी आरके वर्मा तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी आवेश कुमार सिंह तहसील तिर्वा में उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही तथा कार्यकारी अधिकारी मत्स्य तथा तहसील कन्नौज में जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा उप जिलाधिकारी के साथ खाद की दुकानों पर छापे मारे गए। जनपद में कुल 33 दुकानों पर छापे डाले गए तथा चार नमूने संकलित किए गए। चार खाद विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया। तीन विक्रेता बिना पूर्व सूचना के दुकान बंद किए हुए पाए गए जहां पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी का स्टॉक मौजूद है। इनमें आर के बिल्डिंग फर्टिलाइजर एन्ड स्टोर नजरापुर . श्यामा ट्रेडर्स मुरैया बुजुर्ग तथा गौरव सौरव फर्टिलाइजर जसपुरापुर सरैया को नोटिस जारी करते हुए उर्वरकों की आपूर्ति प्रतिबंधित की गई है। इसके अलावा सहकारी समिति जसपुरापुर सरैया के सचिव द्वारा बताया गया 16 अक्टूबर को 35 मेट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुई और उसी दिन डीएपी का पूरा वितरण हुआ है वितरण रजिस्टर में किसानों के गांव एवं मोबाइल नंबर नहीं दिए गए जिसके कारण उनके नाम के सम्मुख अंकित बोरियों की मात्रा का सत्यापन नहीं किया जा सका। जिसके करण समिति के सचिव को नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने कहा है कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में फर्टिलाइजर मौजूद है समितियां पर डीएपी पहुंचाई जा रही है l निजी क्षेत्र में भी डीएपी आ रही है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि वह अपनी आलू की फसल के लिए एनपी के साथ-साथ सुपर का प्रयोग करें तथा आलू की गुणवत्ता हेतु सल्फर एवं पोटाश भी पर्याप्त मात्रा में डालें l एक हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए 100 किलोग्राम पोटाश एवं 100 किलोग्राम फास्फोरस की आवश्यकता होती है l यदि किसानों को उर्वरक मिलने में कोई समस्या होती है तो वह मेरे मोबाइल नंबर 8272 8930 15 पर सीधे संपर्क कर सकते हैं l