बृजेश चतुर्वेदी/BREAKING NEWS EXPRESS
कन्नौज। कन्नौज से प्रयागराज जा रही एक कार की फतेहपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना ने जिले के दो नामी गिरामी व्यक्तियों को अपनी चपेट में लेकर कालकवलित कर दिया। कान्यकुब्ज पत्रकार समिति के संस्थापक सदस्य और जिले के पहले साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक मनोज शुक्ल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व गोमती देवी गर्ल्स इंटर कालेज के प्रवन्धक अविनाश दुबे समेत तीन लोगों कज इस दुखद कार दुर्घटना में मौत हो गयी। सूचना जिले में आते ही चारो तरफ मातम और सन्नाटा पसर गया, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया।समाजवादी पार्टी, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण सभी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
एक सूचना के मुताविक फतेहपुर जिले में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर खड़े ट्राला ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार जा घुसी, जिसमें कार सवार तीन लोगों में दो की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर सुबह कानपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बलेनो कार हाईवे पर खड़े ट्राला ट्रक में पीछे से जा घुसी। हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार मनोज शुक्ला (65) पुत्र जीवन शुक्ला अविनाश चन्द्र (64) पुत्र ओमकार नाथ की मौके पर मौत हो गई।
कार सवार लोगों ने लगाई थी सीट बेल्ट पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहपुर में हाईवे पर ट्राला ट्रक में जब कार पीछे से घुसी तो कार सवार लोगों ने सीट बेल्ट लगाया हुआ था। जब हादसा हुआ तो कार का एयर बैग तो खुला लेकिन फट जाने से चालक और आगे बैठे दो लोगों की जान नहीं बच पाई। थाना प्रभारी रमा शंकर सरोज ने बताया कि दो मृतकों की शिनाख्त हो गई है और एक मृतक अभी अज्ञात में है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।