इन दोनों युवको से अहम् सुराग मिल सकता है-मुंबई पुलिस
बहराइच (ब्रेकिंग न्यूज़ एक्सप्रेस ) एनसीपी नेता और उद्योगपति रहे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस की टीमें बड़ी तेजी से सभी एंगिल पर जाँच कर रही है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस मंगलवार को यूपी के बहराइच में पहुंची। और हत्यारोपी धर्मराज कश्यप के दो रिश्तेदारों हरीश और अनुराग कश्यप को हिरासत में लिया है।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीम ने मंगलवार को बहराइच के गण्डारा क्षेत्र में छापेमारी कर दोनों युवको को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है ,कि ये दोनों युवक मुख्य हत्यारोपी धर्मराज कश्यप के साथ मिलकर मुंबई में कबाड़ का काम करते थे ,इसलिए इन दोनों युवको से अहम् सुराग मिल सकता है।
आपको बता दें, कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात में बांद्रा के निर्मल नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ,जब बाबा सिद्दीकी और उनका बेटा अपने दफ्तर से बाहर की ओर निकल रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर तबाड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।। इस घटना को तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन कुछ ही देर बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मुंबई पुलिस के अधिकारीयों ने आरोपी हमलवारों से जब पूछताक्ष की तो उन्होंने कबूला कि उन्हें सिद्दीकी या उनके कांग्रेस विधायक बेटे जीशान को मारने के लिए सुपारी मिली थी।इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस विश्नोई ग्रुप ने ली है ,लेकिन पुलिस ने अभी इसकी सलिंप्तता से इंकार किया है। और मुंबई पुलिस बड़ी गहनता के साथ इस मामले की जाँच में जुटी हुयी है.