लखनऊ (BREAKING NEWS EXPRESS )-उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के बाद हुयी हिंसा से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही जिले के महसी, महराजगंज समेत कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है। इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारीयों से ले रहे है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे।
आपको याद दिला दें कि 13 अक्टूबर को दुगा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन जुलूस निकल रहा था ,इसी बीच दूसरे समुदाय से किसी बात पर कहासुनी हो गयी और इसके बाद हिंसा बढ़ गयी। गोली भी चली ,जिससे एक व्यक्ति की मौत ही गयी। मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया। अंतिम संस्कार को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
मुख्यमंत्री लगातार उच्च अधिकारीयों क संपर्क में बने हुए है। और हिंसा को काबू में पाने के लिए अधिकारीयों को दिशा निर्देश भी दे रहे है। मुख्यमंत्री योगी ने साफतौर पर कहा कि सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है।
बहराइच की घटना पर एसपी वृंदा शुक्ला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहराइच की घटना पर एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया, “हम पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं। हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है।”