बृजेश चतुर्वेदी(BRAKING NEWS EXPRESS )
कन्नौज। जनपद स्तर पर रोके गए बाल विवाहों में शामिल बालिकाओं के सम्मान में विशेष समारोह इंडिंग चाईल्ड मैरिज का आयोजन आज सखी वन स्टॉप सेंटर कन्नौज में किया गया।
समारोह में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया गया व रोके गये बाल विवाह में शामिल बालिकाओं को सम्मानित किया गया। संरक्षण अधिकारी द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक किया गया। महिलाओं तथा बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, व हेल्पलाइन नंबरों(181,1090,1098,101,112, 102,108,1076,1930) से अवगत कराते हुए विभाग द्वारा चल रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी इराआर्या, बाल संरक्षण अधिकारी विजय राठौर, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक विनीता कुमारी, मनोसामाजिक परामर्शदाता संघमित्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर नूतन कटियार, पैरामेडिकल स्टाफ रीता पाल, केस वर्कर विनीता, मल्टीपरपज स्टाफ, जिला प्रोबेशन कार्यालय का समस्त स्टाफ, चाइल्ड हेल्प लाइन के कोऑर्डिनेटर तौसीफ व समस्त स्टाफ एवम् चौकी स्टाफ के लोग सम्मिलित रहे।