नई दिल्ली.(BNE) आज अक्टूबर महीने की पहली तारीख को ही पेट्रोलियम कंपनियों ने देश की जनता को महंगाई का झटका दिया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है. हालाँकि बड़ी ख़ुशख़बरी ये है कि त्योहारी सीजन में घरेलू उपभोक्ताओं पर कोई बोझ नहीं डाला गया है। कंपनी की वेबसाइट के मुताविक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में करीब 50 रूपये तक की बृद्धि हुयी है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ये बढे हुए दाम आज से लागू कर दिए है। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपये पर बने हुए हैं. मायानगरी मुंबई की बात करें तो यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1692.50 रुपये, कोलकाता में सिलेंडर 48 रुपये महंगा होकर 1850.50 रुपये और चेन्नई में यही सिलेंडर 1903 रुपये में मिल रहा है.
बता दें, पिछले महीने सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम 39 रुपये तक बढ़ाए गए थे. चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये पर बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में यही सिलेंडर 803 रुपये में बिक रहा है. कोलकाता में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में उपलब्ध है.
वहीं उत्तरप्रदेश की बात करें तो यहां पर एलपीजी सिलेंडर 815.5 रुपये ही है. मतलब यहां पर दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. कमर्शियल सिलेंडर की 1793.5 रुपये हैं. लखनऊ में आज घरेलू सिलेंडर 840 रुपये में मिलेगा तो वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1851 रुपये में मिलेगा.
चेन्नई में घरेलू सिलेंडर की कीमत सितंबर में 818.50 रुपये पर स्थिर है. दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है. कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में उपलब्ध है. पटना से लेकर गुरुग्राम तक सिलेंडर के दाम में वृद्धि देखी गई है. गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1756 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर बनी हुई है. बिहार के पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर 1995.5 रुपये में मिलेगा, जबकि घरेलू सिलेंडर का दाम 892.50 रुपये है.