बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (BNE)साइबर ठगों ने सीओ सिटी कमलेश कुमार के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने का नया तरीका अपना लिया है। सीओ सिटी को इस बात की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने अपनी असली फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर अपने दोस्तों और जानने वालों को इस फर्जीवाड़े से सावधान किया।
मामला तब सामने आया जब मानीमऊ चौकी क्षेत्र के मोचीपुर गांव के निवासी अनमोल पांडेय को सीओ सिटी की फर्जी आईडी से मैसेंजर पर मैसेज आया। मैसेज में उनसे कॉन्टैक्ट नंबर मांगा गया। अनमोल को शक हुआ और जब उन्होंने उस आईडी की जांच की, तो उसमें सिर्फ कुछ पुरानी पोस्ट्स दिखीं।
इससे उन्हें यकीन हो गया कि यह फेक अकाउंट है। जब अनमोल ने नंबर मांगने का कारण पूछा, तो ठग ने कहा कि उसका एक दोस्त, जो सीआरपीएफ में अधिकारी है, अपना सामान और सेकंड हैंड कार बेच रहा है।
इस बात पर अनमोल को पक्का यकीन हो गया कि यह फ्रॉड है। उन्होंने आईडी को तुरंत ब्लॉक कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी कमलेश कुमार ने स्पष्ट किया कि यह आईडी फेक है और किसी को भी पैसे न देने की सलाह दी।
जांच में पता चला कि सीओ सिटी के नाम से फर्जी आईडी अगस्त महीने में बनाई गई थी। लेकिन, पुलिस अभी तक इस मामले में ठगों तक नहीं पहुंच सकी है। इस मामले को तीन महीने हो चुके हैं, फिर भी साइबर थाने की पुलिस तकनीकी रूप से ठगों से काफी पीछे दिख रही है।