बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। जनपद में कृषि विभाग एवं ग्रीन टी०वी० इण्डिया तथा निजी कृषि संस्थानों के सहयोग एवं समन्वय से किसान दिवस एव किसान चौपाल का आयोजन रामकृपाल चौधरी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान बाजार तिर्वा में किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही, जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सी०पी० अवस्थी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अजय सिंह, महेश यादव प्रबन्धक धानुका, क्षेत्रीय प्रबन्धक न्यू हॉलेण्ड ट्रैक्टर्स, स्मिता सिंह, कन्टेन्ट हैड ग्रीन टी०वी० इण्डिया नई दिल्ली तथा कृषि विज्ञान केन्द्र अनौगी के वैज्ञानिक डा० अरविन्द कुमार सिंह एवं डा० अमर सिंह सहित लगभग 300 प्रगतिशील / अग्रणी कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में तकनीकी सत्र का शुभारम्भ करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र अनौगी के कृषि वैज्ञानिक डा० अरविन्द कुमार सिंह ने आलू एवं विभिन्न फसलों में सन्तुलित एवं दक्ष उर्वरकों के उपयोग एवं समन्वित पोषक तत्व प्रबन्धन पर जानकारी देते हुए बताया गया कि फसलों उत्पादन में मुख्य रूप से भी खाद्य एवं उर्वरक, पानी, कृषि तकनीकी एवं मार्केटिंग मुख्य अवयव हैं। डा० अरविन्द सिंह ने पोषक तत्व प्रबन्धन के 5 आर 1- राइट सोर्स, 2- राइट डोज, 3- राइट प्लेस, 4 राइट टाइम 5- राइट कॉम्वीनेशन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
क्षेत्रीय प्रबन्धक न्यू हॉलेण्ड ट्रैक्टर्स ने उनकी कम्पनी द्वारा निर्मित किये जा रहे विभिन्न प्रकार के छोटे एवं बड़े ट्रैक्टर्स की जानकारी दी तथा उनकी उपयोगिता के बारे में बताने के साथ-साथ कम्पनी के द्वारा किसानों को दी जा रही छूट से भी अवगत कराया गया।
जिला उद्यान अधिकारी सी०पी० अवस्थी ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित एकीकृत औद्यानिक विकास मिशन, पी०एम०एफ०एम०ई० एवं पर ड्राप मोर क्राप, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पी०एम०के०एस०वाई० योजना में 80 से 90 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई योजना का किसान भाई लाभ ले सकते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि उद्यान विभाग में अनुदान पर आलू का बीज तथा प्याज, लहसुन की खेती के प्रदर्शनों का कार्यक्रम चल रहा है, इच्छुक किसान भाई ऑन लाइन अथवा कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
महेश यादव प्रबन्धक धानुका कम्पनी ने उनकी फर्म द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न फसलों उत्पादन, फसल सुरक्षा, कीटरोग नियंत्रण संबंधी उत्पादों तथा कम्पनी द्वारा किये गये अध्ययनों से किसानों को अवगत कराया गया।
डा० अमर सिंह वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, अनौगी द्वारा आलू की खेती की तकनीकी जानकारी के बारे में चर्चा करते हुए बताया गया कि किसान भाई आलू की बुवाई में खाद एवं उर्वरकों की संस्तुति के आधार पर संतुलित मात्रा में ही प्रयोग करें। डा० सिंह द्वारा आलू में मिठूरा, परपरा एवं झुलसा से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
प्रमोद सिरोही, उप कृषि निदेशक द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न लाथार्थी परक योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि जनपद में फार्म रजिस्टरी का कार्य 25 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। शासन की मंशा अनुरूप किसान भाई कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, के०सी०सी० तथा अन्य कृषि सम्बद्ध विभागों से लाभान्वित होने के लिए फार्म रजिस्टर अवश्य कराये। रबी में फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है इच्छुक किसान भाई अपनी फसलों का बीमा स्वेच्छा से करा सकते हैं ताकि प्रतिकूल परिस्थितियों में फसलों का नुकसान पहुँचने पर उनकी क्षति पूर्ति हो सके। उनके द्वारा कृषकों को पराली न जलाने हेतु जागरूक करते हुए कहा गया कि इससे वायु प्रदूषण होता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। साथ ही साथ कृषकों को अर्थदण्ड का भागी भी बनना पड़ता है जो कि दो गुना कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस के अवसर पर किसान चौपाल के आयोजन के लिए कृषि विभाग एवं ग्रीन टी०वी० इण्डिया की सराहना करते हुए कहा गया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की तरक्की लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है तथा किसानों को दिये जाने वाले अनुदान एवं लाभार्थी चयन में सरलीकरण एवं पारदर्शिता लायी जा रही है। जैसे कि किसानों को वितरित किये जा रहे बीजों पर ऑन स्पाट सब्सिडी तथा कृषि यंत्रीकरण में ई-लाटरी चयन प्रक्रिया लागू की गयी है।
आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक वक्ता द्वारा उपस्थिति कृषकों से प्रश्न किये गये उत्तर देने वाले प्रथम किसान को पुरस्कृत किया गया तथा साथ ही साथ 20 प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वय ग्रीन टी०वी० इण्डिया की कन्टेंट हैड स्मिता सिंह द्वारा किया गया।