राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों में सुचारू एवं विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु यूपीसीएल संकल्पित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य के विंटर टूरिज्म सेक्टर को सतत गति मिल रही है। शीतकालीन अवधि के दौरान तीर्थयात्रियों एवं देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार तथा यूपीसीएल द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रबन्ध निदेशक महोदय ने अवगत कराया कि शीतकाल में राज्य के इन महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटकों का भारी आवागमन होता है, जिससे पर्यटन कारोबार को प्रोत्साहन मिलता है तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। ऐसे परिप्रेक्ष्य में यूपीसीएल का यह दायित्व है कि किसी भी पर्यटक या उपभोक्ता को विद्युत आपूर्ति संबंधी असुविधा का सामना न करना पड़े।
पर्यटन क्षेत्रों से संबंधित सभी 33/11 केवी उपसंस्थानों, एचटी एलटी लाइनों, 11 केवी फीडरों तथा स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम का दैनिक अनुश्रवण किया जा रहा है।
यूपीसीएल ने पुनः आश्वस्त किया है कि राज्य के सभी प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों तथा तीर्थ क्षेत्रों में सुरक्षित, निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराना निगम की शीर्ष प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी आवश्यक उपाय निरंतर जारी हैं।
—









