



LUCKNOW-आबकारी विभाग ने टनाटन रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस मदिरा पान कराने पर मुकदमा दर्ज कर कर्मचारियों को भेजा जेल
आबकारी आयुक्त, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई चेकिंग
छापेमारी टीम में मोनिका यादव, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 1 लखनऊ , रजनीश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3 लखनऊ और अरविंद पाल बघेल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 मयस्टाफ शामिल थे
लखनऊ (BNE ) उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग इन दिनों अवैध मदिरा बिक्री और निर्माण एवंम अन्य गैर क़ानूनी गतिविधियों पर रोकथाम के लिए नियमित रूप से सघन छापेमारी अभियान चला रहा है ,जिसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग टीम ने 15 -16 की मध्य रात्रि में राजधानी के पॉश इलाके हजरतगंज में टनाटन रेस्टोरेंट में छापेमारी की ,इस रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस के अवैध रूप से मदिरापान कराते पकड़ा गया है। इस गैर क़ानूनी कृत्य पर रेस्टोरेंट के मैनेजर राकेश कुमार,शिवम् कुमार, अरविन्द कुमार, श्याम सिंह ,संजय कुमार गिरी, कारपोरेट पार्टनर नाजिर शेख के विरुद्ध थाना हजरतगंज में आबकारी व BNS की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आबकारी अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताविक हजरतगंज स्थित टनाटन रेस्टोरेंट की छापेमारी टीम में मोनिका यादव, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 1 लखनऊ , रजनीश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 3 लखनऊ और अरविंद पाल बघेल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 मयस्टाफ शामिल थे। छापेमारी के दौरान बिना बार लाइसेंस के अवैध रूप से मदिरापान कराते पकड़ा गया है। रेस्टोरेंट से कुल 40 पीस सीलबंद बोतल,39 हाय रेंज की खुली बोतल ,40 पीस बियर विभिन्न ब्रांड बरामद हुई। समस्त मदिरा उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट से मदिरा बिक्री के बिल भी बरामद किए गए। रेस्टोरेंट के मैनेजर राकेश कुमार,शिवम् कुमार, अरविन्द कुमार, श्याम सिंह ,संजय कुमार गिरी, कारपोरेट पार्टनर नाजिर शेख के विरुद्ध थाना हजरतगंज में आबकारी व BNS की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। टीम में आबकारी सिपाही विवेक आनंद,प्रभात उपाध्याय,अबुल कलाम तथाअंकुर सिंह उपस्थित रहे।