



भारत -पाक की जंग रुकवाने वाले मामले में पाकिस्तान विदेश मंत्री ने ट्रम्प के दावे की खोली पोल
डार के मुताबिक भारत ने कभी भी दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की।
अगर भारत बात करना नहीं चाहता है तो हम भी उन पर दबाव नहीं डालेंगे।
लंदन (एजेंसी ))–अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातर कर रहे बयानबाजी की वजह से अपनी खुद की किरकिरी करा रहे हैं। अब पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने बयान देकर एक बार ट्रम्प की किरकिरी करा दी है।
डार ने अपने बयान से ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया जिस दावे में ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने की बात कही थी। डार के मुताबिक भारत ने कभी भी दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की।
इशाक डार ने दावा किया कि 10 मई को सुबह 8:17 बजे अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने उन्हें बताया था कि बहुत जल्द भारत और पाकिस्तान के बीच एक स्वतंत्र स्थान पर वार्ता होगी. लेकिन बाद में 25 जुलाई को जब उनकी वाशिंगटन में रुबियो से मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि भारत ने इसे केवल द्विपक्षीय मामला बताते हुए तीसरे पक्ष की किसी भी भूमिका से इनकार कर दिया है। उन्होंने दावा किया है कि पाक शांतिप्रिय देश है। अगर भारत बात करना नहीं चाहता है तो हम भी उन पर दबाव नहीं डालेंगे।