नोएडा/मुंबई-मानव बम के जरिये मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला आरोपी नॉएडा से गिरफ्तार
पुलिस ने उसके पास से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने उसे मुंबई लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।
नोएडा/मुंबई (BNE ) मुंबई ट्रेफिक पुलिस को उनके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक व्यक्ति द्वारा धमकी दी गयी कि उसने शहर में 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए है.इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस जाँच में जुट गयी।मुंबई पुलिस ने बिहार मूल निवासी अश्विन कुमार सुप्रा (50) को यूपी के नॉएडा से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उसके पास से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने उसे मुंबई लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।
The person who threatened to bomb Mumbai was arrested from Noida, he had claimed to plant 34 human bombs : मुंबई ट्रैफिक पुलिस को हाल ही में उनके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश मिला था। इसमें दावा किया गया था कि शहर में 34 वाहनों में 34 मानव बम लगाए गए हैं। धमकी में कहा गया कि इन बमों में 400 किलोग्राम आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा, और विस्फोट से पूरी मुंबई दहल जाएगी।
इस संदेश में खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” नामक आतंकी संगठन से जोड़ने का भी दावा किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर दिए हैं और हर कोण से जांच की जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब मुंबई को बम धमकी मिली हो। पिछले महीने नवी मुंबई पुलिस को एक कॉल के जरिए सूचना दी गई थी कि मुंबई-अहमदाबाद उड़ान में बम है और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय को दोपहर 2 से 2:30 बजे के बीच दो कॉल प्राप्त हुए थे। हालांकि जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी, और कॉल करने वालों की पहचान कर ली गई थी। लगातार मिल रही धमकियों के चलते मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डे, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड लगातार गश्त कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस अब इस मामले में साइबर एंगल से भी जांच कर रही है कि आरोपी अश्विन कुमार सुप्रा का किसी आतंकी नेटवर्क से कोई संपर्क था या नहीं। शुरुआती जांच में यह मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति द्वारा दी गई झूठी धमकी लग रही है, लेकिन पुलिस कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।








